
मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान में भारतीय किसान यूनियन सेना के जिला महासचिव के घर चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चोर छत के रास्ते घर में घुसे जिन्होंने मकान का ताला तोड़कर 70 हजार रुपए की नकदी, लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
कोटला मेवातिया निवासी इमरान कुरेशी अपनी बीमार मां के घर पर रह रहे हैं। उनका घर भी अपनी मां के घर के सामने ही स्थित है। मामला गुरुवार की देर रात का है जब किसी समय चोर आए और उन्होंने मौके का फायदा उठाया। दूसरी मंजिल खाली थी जबकि तीसरी मंजिल पर इमरान कुरेशी के भाई रहते है। चोरों ने इस दौरान अलमारी का ताला तोड़ दिया और नगदी व लाखों के गहने चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
