
वाटर कूलरों की मरम्मत में लाखों रूपये का घोटाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की सीमा के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों तथा विभिन्न विभागों के आस-पास वाटर कूलर लगे है। नगर पालिका ने गर्मी में लोगों को राहत के लिए वाटर कूलर की मरम्मत कराई और उन पर करीब दस लाख रुपए खर्च किया है। यह धनराशि 20 वाटर कूलरों की मरम्मत पर खर्च किया गया है।
कई स्थान पर खराब पड़े वाटर कूलर कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं, जिन से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर पंडित नेहरू की प्रतिमा के पास वाटर कूलर नगर पालिका के भष्टाचार की कहानी बयां कर रहा है। पहले यह वाटर कूलर एक धार्मिक स्थल के बाहर लगा था। वाटर कूलर के अंदर की मशीनरी भी गायब है। अब वाटर कूलर का यह खोखा कुछ लोगों के लिए वरदान सिध्द हो रहा है। कुछ फल विक्रेता वाटर कूलर का इस्तेमाल एक स्टोर रूम के रूप में कर रहे हैं।
नगर पालिका हापुड कह रही है कि एस०डी०एम० कार्यालय स्थित वाटर कूलर की मरम्मत पर नगर पालिका ने 36 हजार रुपए खर्च किया है, परन्तु तस्वीर इसकी उल्टी कहानी बयां कर रही है। यह वाटर कूलर गत एक माह से भी अधिक समय से खराब पड़ा है. और एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा है।
स्वर्ग आश्रम रोड पर आर्य कन्या पाठशाला के पास लगा कूलर भी अंतिम सांसें गिन रहा है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास लगे वाटर कूलर से पानी की बूंद गिरते तो देखी गई, परन्तु गंदगी के कारण कोई पानी पीने को तैयार नहीं था।
नगर पालिका सूत्रों के अनुसार वाटर कूलरों की मरम्मत का काम श्री वासु एन्टरप्राईजेज ने किया है और करीब दस लाख रूपए का बिल भुगतान हेतु नगर पालिका हापुड़ को दिया है जिन पर बोर्ड बैठक में सभासदों ने मुहर लगा दी है। नागरिकों ने भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
