
जैन मुनि ने हापुड के जैन मंदिरों के दर्शन किए
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी गुरू भक्तों के साथ बुधवार की सुबह समोशरण पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज पहुंचे और मन्दिर जी में देवदर्शन किये,उसके पश्चात आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर पहुंच कर शान्तिधारा को सम्पन्न कराया तथा कसेरठ बाजार, बाजार कटरा, जैन लोक मे जैन भक्तो के परिवारों में गये। जैन भक्तों ने महाराज जी के चरण धोकर आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
