
जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी का चातुर्मास स्थापना समारोह 13 जौलाई को
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सकल जैन समाज के तत्वावधान मे दिगम्बर जैन मुनि आचार्य 108 नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास स्थापना समारोह 13 जौलाई रविवार को मेरठ रोड हापुड के मगंल भवन मे सम्पन्न होगा। गुरू भक्त सुधीर जैन टप्पू ने बताया कि समारोह को भव्य-दिव्य बनाने मे सकल जैन समाज तथा पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर समिति जुटी है। आयोजन मे हापुड के अतिरिक्त दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद से बड़ी संख्या मे गुरू भक्त शामिल होगे। हापुड नगर का सौभाग्य है कि 24 वर्षो बाद किसी दिगम्बर मुनि के चातुर्मास का पुण्य प्राप्त हो रहा है। नमोस्तु भवन पर जैन भक्तो ने गुरू भक्ति, महाआरती की। जैन धर्म की शिक्षाओ पर आधारित प्रश्न आचार्य नमोस्तु सागर जी ने उपस्थित भक्तो से पूछे, सही उत्तर बताने वाले भक्तो को रचना दीदी ने गिफ्ट दिये। तीन वर्ष के एक बच्चे ने पूरा णमोकार महामंत्र सुनाकर गिफ्ट प्राप्त किया। नमोस्तु सागर जी ने कहा कि संसारिक आसक्ति हमे मोक्ष मार्ग से दूर करती है सच्चे देवशासत्र की शरण हमे सन्मार्ग पर ले जाती है। ईश्वर समय समय पर मनुष्य को सचेत करता है कि तप,संयम, त्याग के मार्ग को अपना लो, बालो का सफेद होना, दांतो का टूटना, आंखो की रोशनी कम होना, शरीर का अशक्त होना उसके ही संकेत हैं किन्तु हम मोह माया मे फंसे रहते हैं, सन्त मनुष्य को इसी का बोध कराने आते हैं।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
