
ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक के चयन हेतु इंटरव्यू
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 03 माह (प्रतिमाह मानदेय-5000) का मार्शल आर्ट का प्रतिदिन 40 मिनट का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु प्रशिक्षकों (ब्लैक बेल्ट) के चयन का साक्षात्कार दिनांक 05/08/2025 को अपरान्ह 01:00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक, ग्राम चितौली, हापुड में होगा। इच्छुक अभ्यर्थी फोटोयुक्त आवेदन तथा मूल शैक्षिक / तकनीकी प्रमाण-पत्रों सहित प्रतिभाग करें।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
