
एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ के अवसर पर (#InternationalTigerDay) हापुड़ में बाईपास स्थित “एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल ” परिसर में ‘टाइगर दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाघों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने बाघों के महत्व पर भाषण, कविताएं और तथ्यों की प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों ने बाघों के महत्व पर, उनकी घटती जनसंख्या व संरक्षण के जानकारी प्रस्तुत की। इसके बाद छात्रों द्वारा बाघ संरक्षण पर आधारित एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार से जंगलों की कटाई और शिकार के कारण बाघों की संख्या में गिरावट आ रही है।
इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों द्वारा बाघ मास्क बनाना और चित्रकला प्रतियोगिता आदि जैसे विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “बाघ हमारे पर्यावरण के रक्षक हैं और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। बाघ हमारे वन्य जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इनके संरक्षण से ही जैव विविधता का संतुलन बना रह सकता है।” अंत में छात्रों ने बाघों और वन्यजीवों के संरक्षण और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
