
बृजघाट शमशान स्थल पर लोगों का अवैध कब्जा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट के शमशान घाट पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के कारण नागरिकों में रोष व्याप्त है। यह तीर्थ स्थल जनपद हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है।
बृजघाट की पौराणिक मान्यताओं के कारण ही बृजघाट के गंगा किनारे मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है और इस कार्य के लिए पश्चिमी उत्तर, दिल्ली, हरियाणा आदि स्थानों से शवों को लाया जाता है।
बृजघाट का शमशान स्थल पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। जगह-जगह लगे लकड़ी व अन्य ईंधन के ढेर तथा खोखे अतिक्रमण की कहानी बयां कर रहे है। इस अतिक्रमण के कारण अंतिम संस्कार में शामिल होने आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और बरसात के मौसम में तो यह परेशानी दोगुनी हो रही है।
नागरिकों की मांग है कि बृजघाट शमशान स्थल वो पूरी तरह कब्जा मुक्त कराया जाए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
