
हापुड़ में अवैध निर्माण से सरकार को चूना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध कालोनियों के साथ-साथ अवैध निर्माण व मानक विपरीत निर्माण कार्य भी जोरों पर है।
हापुड़ बुलंदशहर रोड पर तहसील चौपला से चंद कदमों की दूरी पर देवी मंदिर के पास एक बैंकटहाल है और इस बैंकटहाल से थोड़ी दूरी पर बेसमेंट सहित एक बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। भवन के निर्माण को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक व्यवसायिक भवन है।
सूत्रों के अनुसार भवन निर्माण हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग से कोई नो औबजेक्शन सर्टिफिकेट नहीं लिया गया है और न ही मानचित्र स्वीकृत है। प्राधिकरण के मानको का भी पालन नहीं हो रहा है। भवन निर्माण के बाद व्यवसाय शुरु होने पर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहेगी, जो पुलिस और प्रशासन के लिए एक मुसीबत बनकर सामने आएगा।
जीएसटी की चोरी-भवन निर्माण में प्रयुक्त ईट, सीमेंट, डस्ट, रोडी, बदरपुर, सेटरिंग आदि पर कोई जीएसटी अदा नहीं किया गया है और निर्माण में बेनामी रकम का इस्तेमाल हो रहा है।
सरकार संज्ञान ले– भवन निर्माण से होने वाले राजस्व के नुकसान को सरकार संज्ञान ले। जीएसटी, उपकर, के विकास शुल्क के रूप में होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु सरकार सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
