
बाबूगढ़ में बागड़पुर रोड पर भाजपा नेताओं की अवैध कालोनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा राजमार्ग व सम्पर्क मार्ग बचा होगा, जहां अवैध कालोनी का निर्माण न हो रहा है, परंतु कस्बा बाबूगढ़ में बछतौला मार्ग से बागड़पुर जाने वाले मार्ग पर अवैध कालोनियों की बाढ़ देख कर आंखें फटी रह जाती है और ऐसा ‘प्रतीत होता है कि यहां के कालोनाइजरों को एचपीडीए के पीले पंजे का कोई भय नहीं है, या फिर कह सकते हैं कि एचपीडीए की मिली भगत की मिली भगत से अवैध कालोनियों का पहिया गति पकड़ रहा है।
ईहापुड़ न्यूज की टीम ने गत दिनों बागड़पुर रोड का विजिट किया और देखा तथा लोगों ने बताया कि बागड़पुर रोड पर तथा बाबूगढ़ में पानी की टंकी के पास भाजपा के प्रभावशाली असरदार नेता अवैध कालोनी के धंधे में लग कर मालामाल हो रहे है। बागड़पुर रोड पर श्रीराम मंडप के पास तथा सामने और ग्रीन सिटी कालोनी के सामने तथा चक्रनसेन पुर में अवैध कालोनी के कारोबार को गति मिल रही है। बागड़पुर रोड पर एक दर्जन से भी अधिक कालोनी काटी जा रही है।
कालोनी के धंधेबाज किसान से कृषि भूमि सस्ते दाम पर खरीद लेते है और फिर लैंड यूज बिना परिवर्तित कराए प्लाटिंग करते हैं।
अवैध खनन करके लाई गई मिट्टी से भराव करते है। सड़क खडंजा लगाते है। पौधारोपण करते है यह सब करने के बिचौलियों के माध्यम से भोली-भाली जनता को फंसा कर प्लाट बेचते है। बता दें कि अवैध कालोनी मे किसी भी प्रकार के निर्माण का प्राधिकरण मानचित्र स्वीकृत नहीं करता है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और अवैध धंधे में लिप्त भाजपा नेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
