
दौमी पुल के पास अवैध कालोनी विकसित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो पूरा हापुड़ जनपद ही अवैध कालोनियों के मकड़जाल में जकड़ा हुआ है। परन्तु अब एक ऐसे मकड़जाल का पता चला है जिस पर एचचीडीए के पीले पंजे का असर दिखाई नहीं दे रहा है।
हापुड़ के पक्का बाग चौपला से गांव दौमी को जाने वाले मार्ग पर एक ओवर ब्रिज बना है जिसे दौमी पुल के नाम से जाना जाता है। इस पुल के निकट ही अवैध कालोनी का कार्य तेजी से चल रहा है। ईटों से प्लाटिंग की जा रही है तथा निर्माण सामग्री के ढेर लगे है। मिट्टी का तेजी से भराव चल रहा है।
पता चला है कि इस अवैध कालोनी के निर्माण व प्लाटों की बिक्री के पीछे साइलेंट पार्टनर के रूप में असरदार व भाजपा नेताओं का हाथ है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
