
नगर पालिका के बीमार संसाधनों से कैसे सुधरेगी हापुड़ की सेहत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग पर स्वच्छता के लिए उपलब्ध भारी भरकम संसाधनों के अधिक समय बीमार रहने के कारण हापुड़ नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार न आने के संकेत हैं। परिषद की ओर से सफाई व्यवस्था में जुटी मशीने अक्सर खराब होती रहती हैं जो मरम्मत कार्य हेतु वर्कशाप में भेजी जाती है।
9 जुलाई को बोर्ड बैठक के एजेंडा पर नजर जली जाए तो पता चलता है कि नाली सफाई, झाडू लगाना, कूड़ा उठाने, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन, नाला सफाई, रात्रि सफाई आदि कार्यों पर परिषद करीब हर माह एक करोड़ रूपए खर्च कर रही है। नगर पालिग परिषद के स्वास्थ्य विभाग पर करीब 95 वाहन है, जो नगर की सफाई व्यवस्था में लगे हैं।
परिषद ने 95 वाहनों में से 62 बीमार वाहनों की मरम्मत व टायर टयूब आदि पर करीब 35 लाख रुपए खर्च किया है। इससे पूर्व में खर्च हुआ अलग है। डीजल पर कितना खर्च हुआ है, यह जानकारी नहीं मिल सकी है। अब आप ही सोचें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ पर उपलब्ध संसाधनों के बीमार होने से हापुड़ की सेहत कैसे सुधरेगी।
नगर विरास परिषद हापुड़ ने वाहनों की मरम्मत, डीजल खर्च, संविदा कर्मचारियों के भुगतान पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा है कि इसमें घोटाले की बू आ रही है है और एक-एक बिल का भौतिक सत्यापन हो तथा टैक्नीकल हैंड वाहनों की क्षमता जांच की जाए।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
