
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव असौड़ा के रहने वाले एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के नौ मरीज मिल चुके हैं। डेंगू का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच की है। संदिग्ध मरीजों की तत्काल एलाइजा जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संदिग्धों की जांच तेज कर दी है और एंटी लारवा छिड़काव अभियान को गति दी है। डेंगू को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। असौड़ा में एक संदिग्ध में डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल आवश्यक कदम उठाए हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
