
हापुड़ की सड़कों ने लिया तालाब का रूप, जिम्मेदार कौन?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ नाला व नाली सफाई तथा कूड़ा कलैक्शन आदि पर एक करोड़ रुपए प्रति माह खर्च करती है और 550 संविदा कर्मचारियों की पूरी फौज है। इसके अतिरिक्त परिषद आधुनिक सफाई संसाधनों से लैस है। नगर पालिका हापुड़ का सफाई रैकिंग में फिसड्डी होना और थोड़ी सी ही बारिश में शहर की सड़कें जलमग्न होना इस ओर संकेत करता है कि नगर पालिका हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना है।
जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह किसी स्विमिंग पूल की नहीं बल्कि हापुड़ की सड़कों की है। हापुड़ के उस मुख्य रास्ते की है जहां से अधिकारियों के काफिले का अक्सर निकलना होता है। यह है हापुड़ की गढ़ रोड… जो बारिश के दौरान मंगलवार को पानी से लबालब भर गई। भले ही नाला निर्माण को लेकर प्रक्रिया जारी है लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि सैकड़ो लीटर इकट्ठा हुए इस पानी से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया, व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया। लोगों को बीमारियों के बीच से होकर अस्पताल जाना पड़ा, इसका जिम्मेदार कौन है?
हापुड़ की बदहाली के हालात किसी से छिपे नहीं है। हापुड़ की गढ़ रोड पर तो वैसे ही पिछले कुछ दिनों से पानी भरा हुआ है। हालात तब खराब हो गए जब मंगलवार को बारिश के दौरान गढ़ रोड ने तालाब का रूप ले लिया। इस दौरान कई वाहन तो सड़क पर पानी के बीच ही दम तोड़ दिया। लोग सड़क के साथ-साथ हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने भी तालाब की शक्ल ले ली। यहां आने वाले मरीजों को जल भराव से होकर गुजरना पड़ा। ऐसे में मरीज तीमारदार, चिकित्सकों को बीमारियों के बीच से होकर गुजरना पड़ा। जल भराव की वजह से एक तरफ जहां संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं तो वही लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि संबंधित विभाग मामले में समय पर कार्रवाई करता तो शायद यह तस्वीर पैदा ना होती।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
