
हापुड का कोठी गेट मार्किट अतिक्रमण से सिकुड़ा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):वैसे तो पूरा हापुड ही अतिक्रमण की चपेट में है जिस कारण सडक पर पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है।
अतिक्रमण से परेशान होकर कोठी गेट बाजार निवासियों ने बुधवार को नगर पालिका से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई।
अधिशासी अधिकारी एसके मिश्रा से मिलकर कोठी गेट बाजार निवासियों ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई और एक ज्ञापन देते हुए सुयश वशिष्ठ ने कहा कि आज के वर्तमान समय में गोल मार्केट कोठी गेट बर्तन बाजार की हालत बहुत दयनीय हो गई है इन रास्तों पर एक सरकारी अस्पताल व दो प्राइवेट अस्पताल हैं दुकानदारो ने अपनी दुकान आगे बढ़ाने के अलावा अपनी दुकान के आगे स्थाई ठिए को लगवा रखा है जिसे वह प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क वसूलते हैं।अतिक्रमण का आलम यह है कि जाम लगने के उपरांत कई घंटे तक इन बाजारों में वाहन निकलना तो बहुत दूर की बात है पैदल भी लोग नहीं निकाल पाते हैं यदि कोई अप्रिय घटना किसी के घर में घट जाए तो वह व्यक्ति ना तो अस्पताल तक पीड़ित को पहुंच पाएगा या कोई आगजनी इस क्षेत्र में हो जाए तो एंबुलेंस ही ठीक प्रकार से आ पाएगी बाजार वासियों ने अधिशासी अधिकारी से निवेदन करते हुए यह कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कुछ समय उपरांत यह ज्ञापन आंदोलन का रूप लेते हुए नगर पालिका परिसर में आमरण अनशन पर यहां के निवासियों को बैठने पर विवश होना पड़ेगा इस अवसर पर नवल किशोर आर्य अंकुर अग्रवाल विशेष शर्मा शुभम गोयल वरुण गोयल आदि निवासी मौजूद थेl
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
