
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हुई कुछ देर की बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। हापुड़ के विभिन्न मार्गों के साथ-साथ सरकारी दफ्तर भी जलमग्न दिखाई दिए जिन्होंने तालाब का रूप ले लिया। हापुड़ में शुक्रवार को हुई बारिश के कारण पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित एसडीएम ऑफिस भी पानी से लबालब भर गया। इस दौरान सभी कागजों, फाइलों, दस्तावेजों को टेबल के ऊपर रखा गया। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
हापुड़ के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश ने जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। हापुड़ का गोल मार्केट, न्यू कासिमपुरा, मीनाक्षी रोड, जवाहरगंज, रेलवे रोड आदि इलाके पानी से लबालब भर गए। हापुड़ के अतरपुरा के पास स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट में महिला थाना तथा एसडीएम दफ्तर में भी पानी भर गया जिसकी वजह से फरियादियों, अधिकारियों, कर्मियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। नालों की समय पर सफाई न होने की वजह से यह हालात बने हैं। अभी तो बारिश की शुरुआत हुई है। सावन के महीने में यदि शुरुआत में ही यह हालात बने हुए हैं तो आप ही सोचिए कि आने वाले समय में क्या होगा?