
हापुड़: दो दिन पहले अपना घर कॉलोनी में गिरा पेड़ तारों की बैसाखी पर लटका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अपना घर कॉलोनी में शुक्रवार को आई तेज आंधी व बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ एन सी सी बटालियन के सामने चौ• अमरजीत सिंह के मकान व 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर गिर गया जिससे नीचे खड़े वाहन व बारिश मे खेल रहे बच्चे व राहगीर बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने के बाद लोगो ने सभी सम्बन्धित विभागों व उच्च अधिकारियों को तुरन्त इस समस्या से अवगत कराया। शनिवार की रात तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
आंधी-बारिश के चलते जो पेड़ गिरा है वह काफी विशाल वृक्ष है। यह पेड़ फिलहाल 11 हजार की हाईटेंशन लाइन व चौ• अमरजीत सिंह के मकान को बैसाखी बनाकर झूल रहा है। क्षेत्रवासियों, राहगीरों, बच्चों पर पेड़ गिरने का खतरा मंडरा रहा है जिन्होंने मामले में पेड़ को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि समय पर पेड़ नहीं हटाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
