
हापु़ड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर रामलीला ग्राउंड के सामने ट्रक यूनियन के पास खड़ी एक स्कूटी रविवार को आग का गोला बन गई। आग लगने से स्कूटी जलकर राख हो गई। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
मामला रविवार की शाम का है जब अज्ञात कारणों से स्कूटी में आग लग गई। आग लगने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों को बढ़ता देख लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। आग इतनी भयंकर थी उसने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट ले लिया और स्कूटी जलकर राख हो गई।