
हापुड़ निवासी युवक ने लखनऊ में जीता कांस्य पदक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड स्थित एक कालोनी निवासी अम्मार अफजाल ने लखनऊ में आयोजित योनेक्स सनराइज प्रथम यूपी स्टेट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। अम्मार ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर में स्थित बाबू बनारसी दास स्टेडियम में 24 जुलाई से 27 जुलाई तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके सेमीफाइनल में गोरखपुर के खिलाड़ी हुसैन अंसारी से हारने के बाद भी उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है। उनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
