
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से लखनऊ, मेरठ, वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के एक बड़ी खबर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को पत्र लिखकर बताया कि ट्रेन संख्या 22489/ 22490 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया गया है। साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार वाराणसी रेलवे स्टेशन तक स्वीकृत किया गया है जिससे वंदे भारत से यात्रा करने वाली यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मिले ठहराव से हापुड़ और आसपास के यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की लंबे समय से मांग उठ रही थी।