
कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु हापुड पुलिस सतर्क
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत बसों व वाहनों के ऊपर बैठकर सफर कर रहे श्रद्धालुओं को नीचे उतार कर उनको वाहनों में सकुशल अन्दर बैठाकर कांवड यात्रा की मंगल कामनाओं के साथ उनके गंतव्य को रवाना किया।
वाहनों में लगे अधिक ऊंचाई के डीजे व झंडों को सुरक्षा की दृष्टि से नीचे व छोटे कराकर मानक ऊंचाई पर लगाने हेतु अपील की। जिससे विद्युत तारों आदि से दुर्घटना होने से बची रहे। साथ ही रात्रि में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को रिफ्लेक्टर टेप पहनाए गये एवं रोड़ के किनारे चलने हेतु समझाया गया।
पुलिस ने श्रद्धालुओं एवं नागरिको से अपील की है कि पावन श्रावण कांवड़ यात्रा को सहजता पूर्वक, निर्विघ्न एवं दुर्घटना मुक्त बनाए रखने हेतु हापुड़ पुलिस का सहयोग करें।
हाफिजपुर पुलिस-
हापुड़ पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृड़ बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।
थाना प्रभारी हाफिजपुर द्वारा श्रद्धालुओं की कुशलता लेकर उनको शीतल जल, शिकंजी आदि वितरित कर यात्रा के दौरान सावधानी पूर्वक सडक किनारे चलने हेतु बताया गया तथा टोल कर्मचारियों व वालिंटियर्स को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहयोग हेतु निर्देशित किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
