हापुड़: परशुराम स्वाभिमान सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए नि. राज्य मंत्री सुनील भराला











हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय परशुराम परिषद और स्वाभिमान सेना के तत्वावधान में हापुड़ में ब्राह्मण समाज सभा, एकजुटता का आह्वान किया। हापुड़ में राष्ट्रीय परशुराम परिषद और परशुराम स्वाभिमान सेना के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज के लोगों की एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, संगठन को मजबूत करना और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाना था। रेलवे रोड स्थित टूनाईट होटल में आयोजित इस सभा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए और एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। सभा में वक्ताओं ने शिक्षा, एकता और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील भराला, अवनीश त्यागी, अभिषेक शर्मा, आयुष शर्मा सर्राफ, रितिक त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से किया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संस्थापक और पूर्व राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि संगठन में ही शक्ति निहित है। उन्होंने ब्राह्मण समाज से आह्वान किया कि वे आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि एकता से ही समाज का विकास संभव है और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। सुनील भराला ने विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के माध्यम से नई पीढ़ी को सशक्त बनाया जा सकता है, जो समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने अपने संबोधन में सर्व समाज की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की नई पीढ़ी को सक्रिय करना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाना आवश्यक है। अवनीश त्यागी ने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, उद्यमिता, और सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाज को नई दिशा प्रदान कर सकती है और सामाजिक बदलाव का नेतृत्व कर सकती है। उनके अनुसार, समाज को आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए संगठित और सशक्त होना होगा।
भारतीय जनता पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो, या व्यवसाय, समाज के लोगों को एकजुट होकर नेतृत्व करना होगा। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि मिलजुलकर रहने से न केवल समाज मजबूत होगा, बल्कि यह देश के विकास में भी योगदान देगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष सेना के जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा सर्राफ, रितिक त्यागी, ने व संचालन वंदना वशिष्ठ ने किया।
इस अवसर पर डा.राजेंद्र वशिष्ठ, ब्रजभूषण पाराशर, डा.संजीव वशिष्ठ, सभासद पोंटी शर्मा, योगेंद्र पंडित, संजीव शर्मा, राजकुमार शर्मा, विकास शर्मा, संजय बैंक वाले, प्रशांत शर्मा, मोहित शर्मा, सभासद सुनील शास्त्री, आई.सी.शर्मा, आकाश शर्मा, प्रेम शर्मा डिश वाले, डा.रामौतार शर्मा, राजेश गौतम, विनय त्यागी, सोनू शर्मा सर्राफ, बोबी त्यागी, निशांत त्यागी, गिरीश त्यागी, दीपक शर्मा, विशाल शर्मा, अमित शर्मा, कार्तिक शर्मा, चीना शर्मा, राजीव शर्मा एडवोकेट, प्रभात शर्मा, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365



  • Related Posts

    हापुड़: मसाले की फैक्ट्री में भयंकर आग

    🔊 Listen to this हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की जसरूप नगर में स्थित तीर्थ मसाले की फैक्ट्री में शनिवार की शाम भयंकर आग…

    Read more

    युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले पर मुकदमा

    🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को उसके भाई के दोस्त ने ब्लैकमेल किया। आरोपी ने युवती…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हापुड़: मसाले की फैक्ट्री में भयंकर आग

    हापुड़: मसाले की फैक्ट्री में भयंकर आग

    युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले पर मुकदमा

    युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले पर मुकदमा

    हापुड़: मजीदपुरा की टूटी सड़कों से लोग परेशान

    हापुड़: मजीदपुरा की टूटी सड़कों से लोग परेशान

    करंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत

    करंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत

    भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ स्वदेशी जन जागरण का हस्ताक्षर अभियान चलाएगा

    भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ स्वदेशी जन जागरण का हस्ताक्षर अभियान चलाएगा

    पूर्व सैनिकों की पेंशन में आ रही समस्याओं को स्पर्श मेले में किया दूर

    पूर्व सैनिकों की पेंशन में आ रही समस्याओं को स्पर्श मेले में किया दूर
    error: Content is protected !!