
हापुड़: 15 से अधिक मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा जिसके चलते बुधवार आज सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक फीडर नंबर-तीन से जुड़े कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपखंड अधिकारी द्वितीय देवेश ने बताया कि बिजली घर पर पावर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य होगा जिसकी वजह से मोहल्ला सराय बसारत अली, कोठी गेट, माता मोहल्ला, छज्जूपुरा, महेशपुरी, खाई, गोपीपुर, रियाजपुरा, जैन लोक, धुनो का चौक, कोतवाली, लक्ष्मणगढ़ी, बाजार बजाजा, नूरबफान आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
