
हापुड़ डीएम ने अपने काफिले की गाड़ी में दर्द से तड़प रही महिला को अस्पताल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की कार्यशाली की चारों तरफ प्रशंसा व सराहना हो रही है। अब ताजा मामला शनिवार का है जब जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए धौलाना तहसील परिसर जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने देखा एक कैंटर में महिला दर्द से तड़प रही थी। इसके बाद उन्होंने कैंटर को रुकवाया और महिला से एंबुलेंस में न आने का कारण पूछा तो महिला ने अपनी आपबीती और बताया कि वह गौतम बुद्ध नगर जनपद के ऊंचा गांव हमीरपुर की निवासी है जिसका नाम आशा पत्नी दीपक है जिसके पेट में काफी दर्द है। दीपक ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे अचानक उसकी पत्नी के पेट में दर्द हुआ। इसके बाद उसे पिलखुवा स्थित अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास किया लेकिन चिकित्सकों ने आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उपचार करने से मना कर दिया। इसके बाद रात को ही आशा को घर आना पड़ा। शनिवार की सुबह फिर से दर्द हुआ। इसके बाद कैंटर से अस्पताल में ओपीडी में ले जाने का फैसला किया। चिकित्सकों द्वारा बताई गई दवाइयों को लेकर वह पत्नी को कैंटर के पीछे लिटाकर घर लौट रहे थे। इसी बीच जिलाधिकारी ने गांव खेड़ा में कैंटर में लेटी महिला को दर्द तड़पते देखा। जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय ने अपने काफिले की एक गाड़ी में महिला को बैठाया और उसे सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महिला की आंतों में अधिक संक्रमण था जिसके बाद उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। सीएचसी से एंबुलेंस में महिला को मेरठ अस्पताल में भर्ती करने के लिए भेजा गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

