
कांवड़ यात्रा के दौरान हापुड़ डिपो को 14.96 लाख की आय हुई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार रूट पर बसों का संचालन करने से परिवहन निगम को करीब 14.96 लाख रुपए की अधिक आय हुई है। करीब 10 दिनों तक चली यात्रा के दौरान 3,8971 किलोमीटर बसों का संचालन हुआ। हापुड़ से हरिद्वार के लिए 50 बसों का संचालन निगम द्वारा किया गया था। यह संचालन 13 जुलाई से शुरू हुआ था। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुसार बसों का संचालन भी बढ़ता गया और फेरों में बढ़ोतरी की गई।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
