
ऑडियो वायरल होने के बाद हापुड़ सीएचसी अधीक्षक को हटाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर महेश चंद्र और एक आशा के बीच हुई बातचीत की ऑडियो वायरल होने के बाद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर महेश चंद्र का स्थानांतरण कर दिया है और अपने कार्यालय से संबंध कर दिया है। उनके स्थान पर सीएचसी में तैनात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समरेंद्र राय को अस्पताल का अधीक्षक बना दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए सीएमओ ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है।
आपको बता दें कि शनिवार को एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई जिसमें एक व्यक्ति खुद को डॉक्टर महेश चंद्र बता रहा है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि व्यक्ति कह रहा है कि सरकारी अस्पताल का मतलब फ्री नहीं होता। हमारे भी खर्चे होते हैं। आपको सिजेरियन कराना है तो आठ हजार रुपए देने होंगे। आशा कहती है कि साहब वह गरीब महिला है और वह रिश्तेदारी में आई हुई है। 5000 दिलवा देती हूं नहीं तो छह हजार ले लो और उनके पास रुपए नहीं है जबकि व्यक्ति बोलता है कि एक पैसा कम नहीं लेंगे। ऑडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हुए। इसके पश्चात मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
