
हापुड़: शॉपिंग काम्प्लेक्स की छत पर तारों का मकड़जाल, एक दूसरे का कनेक्शन काट रहे दुकानदार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी के पास जिला पंचायत की बिल्डिंग अंबेडकर शॉपिंग कंपलेक्स की छत पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है। यहां नंगे तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। साथ ही बारिश के दिनों में तो छत पर पानी भी भर जाता है जिससे करंट फैलने का खतरा मंडराता रहता है। इस हादसे में जान भी जा सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ लापरवाह लोग एक दूसरे के कनेक्शन काट रहे हैं। मामले की शिकायत बिजली विभाग से भी की गई है।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित गंगापुरा निवासी कृष्ण चंद्र पुत्र रामजीलाल ने बताया कि उनकी कुसुम इलेक्ट्रिक के नाम से जिला पंचायत मार्केट में दुकान है। कुछ लोग आए दिन उनका कनेक्शन काट रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती है। उनका कनेक्शन काटकर कुछ लोग अपना कनेक्शन जोड़ रहे हैं। इस तरह का क्रम लगातार जारी है। पीड़ित ने बताया कि जब भी छत पर जाकर कनेक्शन को पुन: जोड़ने का प्रयास करते तो तारों का जंजाल देख काफी ज्यादा परेशानी होती। ऐसे में पीड़ित ने बिजली विभाग से शिकायत कर मामले में स्थाई समाधान निकालने की मांग की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
