
हापुड़: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दिल्ली निवासी बाइक सवार युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मंसूरपुर कट के पास गुरुवार की तड़के अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा घायल हो गया जिसकी पहचान 25 वर्षीय अंकित निवासी लोनी बॉर्डर शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अंकित गुरुवार की तड़के भतीजे के साथ बाइक से शाहजहांपुर से अपनी बुआ के घर से दिल्ली लौट रहा था। सुबह करीब 5:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मंसूरपुर कट के पास पहुंचने पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान दोनों गिरकर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804
