
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला रघुवीर गंज के स्थानीय निवासियों ने सावन के पहले सोमवार पर शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान भोलेनाथ की बारात निकाली गई। श्रद्धालुओं ने ढोल पर जमकर नृत्य किया और आतिशबाजी भी की। भोलेनाथ की बारात में भूत-प्रेत और शुक्र शनिचर भी नाचे। देर रात तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ मौजूद रहे। मोहल्ले की महिलाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। सभी ने आस्था का परिचय दिया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
