
गौशाला चुनाव 14 सितम्बर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री पंचायती गौशाला हापुड़ की प्रबंध समिति हेतु चुनाव 14 सितम्बर-2025 को होगा। समिति के अध्यक्ष पद व सचिव पद पर चुनाव हेतु जमकर रस्साकसी होगी।
चुनाव की अखाड़े बाजी शुरू हो गई है। इस चुनाव में 3400 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे । चुनाव अधिकारी एसएसवी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को नियुक्त किया गया है।
मोबाइल का लाइव एक्सपीरियंस कर सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदें: 8755132651
