
गढ़: मोटर बोट के संचालन को बंद कराने के लिए नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा में हो रहे मोटर बोट संचालक को लेकर नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। नगर पालिका ने मोटर बोट को बंद कराने के लिए नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि मोटर बोट के कारण श्रद्धालु चोटिल हो रहे हैं जिसके चलते नगरपालिका ने मोटर बोट के लाइसेंस का नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया है।
ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों के भीतर मोटर बोट की चपेट में आकर गंगा स्नान कर रहे दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक श्रद्धालु को 61 तो एक को 16 टांके आए थे जिसके बाद नगर पालिका ने मोटर बोट के संचालन पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी किया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
