
गढ़: एक दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति आज रहेगी बाधित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में रविवार की सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र झड़ीना पर 33 केवी के लाइन आइसोलेटर बदलने का कार्य किया जाएगा जिसके चलते उपकेंद्र से पोषित गांव जनुपूरा, कुलपुर, झड़ीना, कल्याणपुर, हैदरपुर, सैदपुर, मुकीमपुर, भगवानपुर, खादर आदि गांव की विद्युत आपूर्ति आज बाधित रहेगी।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601

