
गढ़: मोटर बोट चला रहे नौसीखिए, चपेट में आए श्रद्धालु को आए 16 टांके
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में मोटर बोट का संचालन हो रहा है। नौसीखिए इन मोटर बोट को चला रहे हैं जिसकी चपेट में एक श्रद्धालु आया है जिसके हाथ में 16 टांके आए हैं। पुरोहितों, श्रद्धालुओं ने मोटर बोटों के खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर की है। बताते चलें कि 5 महीने पहले एक मगरमच्छ भी मृत अवस्था में मिला था। साथ ही दो वर्ष पूर्व क्षेत्र में एक डॉल्फिन मृत मिली थी। आए दिन श्रद्धालु मोटर बोट की चपेट में आते रहते हैं।
मुरादाबाद के मझोला लाइन पर क्षेत्र के रहने वाले मोनू वेल्डिंग का काम करते हैं जिनके मोहल्ले में मौत होने पर वह मंगलवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। अंतिम संस्कार की क्रिया पूर्ण होने के बाद वह गंगा स्नान करने चले गए। तभी तेजी से आई मोटर बोट की चपेट में आने से वह घायल हो गए।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
