
निशुल्क स्वर्ण प्रशान शिविर का आयोजन हुआ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): प्रताप शाखा शिवपुरी बस्ती के तत्वावधान में देवड़े स्मृति भवन संघ कार्यालय शिवपुरी में प्रकाश औषधि के सौजन्य से निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर व चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 100 से अधिक लोगों ने सेवा कार्य की दृष्टि से लगाए जाने वाले मासिक शिविर का प्रत्यक्ष रूप से लाभ लिया ।
आयुर्वेद के अनुसार स्वर्णप्राशन बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, याददाश्त को बेहतर बनाता है, पाचन में सहायता करता है और शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाता है।
इस शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वयंसेवकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
