
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाज के उन गरीब परिवारों के लिए जो अपने परिवार में हुई किसी की मृत्यु पर पैसे के अभाव में मृतक का दाह संस्कार करने की स्तिथि में नहीं हैँ, ऐसे परिवारों की सहायता के लिए हापुड़ की नीड फाउंडेशन ने अंतिम संस्कार सेवा नाम से एक सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत मृतक के दाह संस्कार के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री और लकड़ी परिवार को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
नीड फाउंडेशन के ट्रस्टी ने बताया कि इस सम्बन्ध में एक बोर्ड शमशान घाट, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड़ में लगाया गया है जिसमें कुछ लोगों के संपर्क नम्बर दिए गए हैँ जिनसे संपर्क करके जरूरतमंद व्यक्ति सामग्री और लकड़ी प्राप्त करने के लिए कार्ड प्राप्त कर सकता है. सामग्री और लकड़ी के लिए दो दुकानदारों को नामित किया गया है जिन्हें कार्ड देकर सामग्री और लकड़ी निशुल्क प्राप्त क़ी जा सकेगी.
यह भी बताया गया कि यह सेवा केवल निर्धन परिवारों के सहयोगार्थ है, नीड फाउंडेशन किसी भी दशा में इस हेतु बाध्य नहीं है. फाउंडेशन का उद्देश्य सेवा मात्र है, अनाधिकृत स्थिति में नीड का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा.
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
