
धोखाधड़ी के अभियुक्त को चार साल का कारावास व अर्थदण्ड
हापुड सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए धोखाधड़ी के अभियोग में एक अभियुक्त को 04 वर्ष का साधारण कारावास व 10,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दंडित कराया है।अभियुक्त गांव दौमी का संदीप है।अभियुक्त पर आरोप है कि निरस्त पट्टे का फर्जी तरीके से कब्जा करके विक्रय करना है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
