
सवारी बनकर बैठे चार बदमाशों ने लूटी ई-रिक्शा व नकदी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बदमाश सवारी बनाकर ई-रिक्शा में बैठे जिन्होंने ई-रिक्शा और नकदी को लूट लिया। पुलिस ने मामले में चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव दोयमी प्रभा बिहार निवासी विकास बाना ने बताया कि वह नितिन का ई-रिक्शा किराए पर चलाते हैं। शनिवार की देर रात करीब 11:30 मेरठ रोड पर स्थित गुरुद्वारे से चार बदमाश सवारी बनकर बैठे और मेरठ रोड पर स्थित दीपोत्सव जाने के लिए उन्होंने ई-रिक्शा की सवारी की। वहां पहुंचने पर बदमाशों ने उसे एक गली में चलने को कहा। गली में पहुंचने पर बदमाशों ने डरा धमका कर उससे ई-रिक्शा, 1200 की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया है। पुलिस ने चारों बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया है।