
छपकौली मंदिर में पूर्व सैनिकों द्वारा हवन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पूर्व सैनिकों द्बारा जनपद के प्रसिद्ध छपकौली स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हवन कर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हवन में मुख्य यजमान सूबेदार चमन सिंह रहे तथा हवन पंडित राहुल शर्मा ने समपन्न कराया। इस अवसर पर पूर्व वायु सेना अधिकारी वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी, कैप्टन गोपीचंद, सुबेदार चमन सिंह, सूबेदार किरन पाल सिंह, सूबेदार रतनपाल सिंह, सूबेदार समर पाल सिंह, सूबेदार चंद्र वीर सिंह,सूबेदार जगदीश सिंह, सूबेदार परमिंदर, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, सूबेदार सुभाष, हवलदार बोबिंदर सिंह, सूबेदार ब्रजपाल, सूबेदार राकेश, सूबेदार ओम बीर सिंह, हवलदार प्रमोद, हवलदार सतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
