
रक्षाबंधन पर बहनों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों के फेरों में होगी बढ़ोतरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रक्षाबंधन पर बहनों को परेशानी ना हो ऐसे में रोडवेज़ बसों के फेरों को बढ़ाया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। त्यौहार को देखते हुए लंबी दूरी के मार्ग के साथ ही लोकल रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
हापुड़ डिपो के बेढ़े में 132 बसे हैं। निगम और अनुबंधित रोडवेज बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर होता है। यह बसें लखनऊ, हरिद्वार, बरेली, मुरादाबाद, किठौर, नोएडा, दिल्ली, मोदीनगर सहित लंबी दूरी और लोकल मार्गों पर चलती है। रक्षाबंधन पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। साथ में मरम्मत भी कराई जा रही है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
