
एक बाइक पर सवार पांच, 20 हजार का चालान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला रामगढ़ी में बाइक पर सवार पांच लोगों ने स्टंट किए।दो पहिया वाहन पर दो लोगों की क्षमता से अधिक लोग बैठाए और सड़क पर खुलेआम स्टंट किया जिसके बाद यातायात पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का चालान किया है।
शुक्रवार को हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइक पर पांच लोग बैठकर स्टंट कर रहे हैं। वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक का चालान कर दिया। साथ ही भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने की हिदायत दी। स्टंट करना जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों की जान भी जा सकती है लेकिन नासमझ ना जाने क्यों लगातार स्टंट बाजी कर रहे हैं। ऐसे में स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए का चालान कर दिया।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091

