
मां के सामने की फायरिंग, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा में एक व्यक्ति ने अपने भाई को जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फार्महाउस में घुसकर फायरिंग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
मामला शुक्रवार का है जब गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी नीरज त्यागी अच्छेजा स्थित फार्महाउस में आए थे। फार्महाउस में उनकी मां अकेली रहती है। कपिल त्यागी जबरन फार्महाउस में घुस गया और उसने फायरिंग की। दहशत के कारण मां कमरे में घुस गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
