
जमानत की जुगाड़ में लगे हैं खाद व्यापारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में उर्वरक की कालाबाजारी के दो आरोपियों के विरुध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज होने से अन्य खाद व्यापारियों में हड़कम्प मचा है। अब आरोपी व्यापारी गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए जमानत के जुगाड़ में लगे है। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने शुक्रवार को खाद विक्रेताओं के ठिकाने पर पहुंच कर नोटिस चस्पा किए है। चार खाद व्यापारियों के लाइसेंस को निरस्त किया गया है।
बता दें कि हापुड़ के खाद व्यापारी विकास कुमार अग्रवाल के दो प्रतिष्ठान दुर्गा ट्रैडिग कम्पनी (होल सेलर), दुर्गा ट्रेडिंग कम्पनी (रिटेलर) तथा विवेक अग्रवाल की दो फर्म चेतन प्रकाश एंड कम्पनी (होल सेलर) व साई ट्रेडिंग कम्पनी (रिटेलर) पर कृषि अफसरों ने छापा मार कर बडी मात्रा उर्वरक दिल्ली व अन्य जनपदों में बिक्री करना पाया गया है। आरोपी व्यापारी विकास कुमार अग्रवाल व विवेक अग्रवाल के विरुध्द थाना हापुड़ देहात में जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप के अनुसार उक्त खाद विक्रेताओं द्वारा नियम विरुध्द जाकर दिल्ली व सूबे के अन्य जनपदों में उर्वरक विक्रय की गई है। ये सभी बिक्री संदेहास्पद रूप से गैर कृषि कार्यो के लिए अनुदानित उर्वरकों का डायवर्जन है।
हापुड के खाद कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। थाना देहात पुलिस ने प्रतिष्ठाऩों पर शुक्रवार को नोटिस चस्पा कर दिया। आरोपी खाद व्यापारी इस जुगाड़ में लगे है कि उन्हें जेल न जाना पड़े और सहज ही जमानत मिल जाए।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
