
जिला कृषि अधिकारी को किसानों ने सौंपा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने मंगलवार को हापुड़ जिला कृषि अधिकारी को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिला कृषि अधिकारी किसानों के हित में प्रयासरत हैं और प्रशासनिक कार्यवाही से किसान संतुष्ट हैं।
हालांकि, कुछ जमीनी समस्याएं अब भी बनी हुई हैं। नैनो यूरिया को लेकर किसानों में असंतोष है — गांवों में किसान इसे “सर्फ की बोतल” कहकर मज़ाक में लेते हैं क्योंकि इसका फसल पर प्रभाव अपेक्षाकृत कमजोर है। इसके साथ ही डीएपी की भारी कमी से किसान चिंतित हैं और बुवाई प्रभावित हो रही है।
किसानों द्वारा रखी गई प्रमुख मांगें:
1. डीएपी की रैक जल्द से जल्द लगाई जाए, ताकि किसान की खेती को नुकसान न पहुंचे।
2. नैनो यूरिया, जिंक, सल्फर आदि की टैगिंग किसानों पर जबरन न की जाए।
3. सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्टॉक बोर्ड लगाना अनिवार्य किया जाए।
4. उर्वरक केवल पंजीकृत किसानों को ही दिया जाए, और जो उर्वरक फैक्ट्रियों में अवैध रूप से भेजे जा रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई हो।
5. जिले में सभी समितियों की निगरानी के लिए प्रशासनिक टीमें गठित की जाएं।
6. किसान की शिकायत पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो, ताकि उनका शोषण रोका जा सके।
7. MRP से अधिक मूल्य पर उर्वरक न बेचा जाए।
एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि यदि प्रशासन इन मांगों को प्राथमिकता देता है तो आने वाले समय में हापुड़ जिला किसान कल्याण के क्षेत्र में एक उदाहरण बन सकता है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने कहा हम हर संभव प्रयास किसान हित में कर रहे हैं कल तक इन मांगों पर आपको पूर्ण असर दिखाई देगा।
इस दौरान – शेखर चौधरी, उज्वल सिरोही, अखिल चौधरी, सचिन सिवाल, विनय बाना, विनोद धारीवाल, पपेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, जगवीर प्रधान, परमजीत सिंह, हरप्रीत निर्वाण, आकाश चौधरी, डॉ मतलूब, आज़ाद तोमर, सुमित राजपूत, आदि उपस्थित रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
