
विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग ने विभिन्न समस्याओं व मांगू को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि पिछले लंबे समय से किसानों का गन्ने का भुगतान अटका हुआ है। आवारा पशुओं का मुद्दा अभी भी गर्माया हुआ है। आवारा पशु लगातार किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान मानसिक और आर्थिक रूप से पीड़ित है। बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई और गलत बिजली बिल बनाने से किसान परेशानी का सामना करने को मजबूर है। भूमाफिया सक्रिय हैं। इसी के साथ उन्होंने गन्ना समिति में हुए घोटाले को लेकर जांच को शून्य करार दिया और कहा कि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है। इस दौरान किसानों ने कहा कि यदि उनके मांगों को पर ध्यान नहीं दिया तो वह इस आंदोलन को अनिश्चितकालीन आंदोलन में बदल देंगे। किसानों का कहना है कि संबंधित विभाग और अधिकारी लापरवाही ना करें और उनकी समस्या का समाधान करें।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
