
निष्पक्ष हो चुनाव प्रक्रिया, सौंपा ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव अमीरपुर नंगोला व बदनौली निवासी ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में अधिकारी को सौपा और वोटर लिस्ट में कुछ लोगों के नाम काटने की बात कही। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन अधिकारी को सौपा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की बात कही। इस दौरान रितिक त्यागी, राकेश त्यागी, विष्णु देव, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
