
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में जगह-जगह गहरे गड्ढे होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ बारिश की वजह से इन गढ़ों में पानी भी भर रहा है। वाहन चालक परेशान हो रहे है क्योंकि गहरे-गहरे गड्ढे में वाहन के पहिए फंस रहे हैं। गड्ढा में एक ई-रिक्शा का पहिया भी फंस गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस दौरान लोगों ने ई-रिक्शा चालक की ई-रिक्शा निकालने में मदद की। मेहनत के पश्चात ई-रिक्शा को निकाला गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
