
स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से चोटिल बच्चों के घर पहुंचे डीएम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विकास खंड हापुड़ के गांव भमेड़ा के प्राथमिक विद्यालय के छत के प्लास्टर का कुछ हिस्सा गिरने से कक्षा 5 के दो छात्रों के चोटिल होने के हादसे को जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग तथा पुलिस ने गम्भीरता से लिया है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे चोटिल छात्रों के घर गए और चोटिल छात्रों व उनके अभिभावकों से वार्ता कर हाल-चाल जाना और उन्हें हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि चोटिल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद परिवार में भेज दिया गया है। दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है। विद्यालय को सील कर बच्चों को अन्य सरकारी भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। एसडीएम हापुड़ की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति विद्यालय को फिटनेस प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन को अवगत कराएगी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
