
डीएम व एसपी ने किया तीर्थ नगरी का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने जनपद हापुड़ की तीर्थ सिंह के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट का निरीक्षण किया। ब्रजघाट पर पहुंचने वाले शिव भक्तों की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी पहुंचते हैं और जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह के साथ तीर्थ नगरी का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए और पुलिस को निर्देशित किया कि मजबूत कानून व्यवस्था रखे। उन्होंने घाट, मुख्य बाजार, कांवड़ मार्ग आदि का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ वरुण मिश्रा, ईओ पवित्रा त्रिपाठी, गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज, चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव आदि उपस्थित रहे।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
