
यूपी बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर सुधीर गोयल को जिला प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):प्रयागराज में आयोजित यूपी बैडमिंटन प्रतियोगिता 70 प्लस में गोल्ड मेडल जीतने वाले हापुड़ निवासी व पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल को जिला प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रयागराज 70+ में सिंगल एवं डबल में गोल्ड मेडल जीतने वाले भट्टा व्यवसायी व पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुधीर गोयल को सोमवार को सर्किट हाउस में जिला प्रभारी मंत्री व कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गढ़ अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर , भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, गढ़ विधायक हरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक जय प्रकाश, एडवोकेट कृष्णकांत गुप्ता , पुनीत गोयल, मोहन सिंह,श्यामेन्द्र त्यागी ,पवन गर्ग, प्रभात अग्रवाल आदि ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
