
श्रध्दालुओं को हापुड में ही मिलेगा गंगाजल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):महा शिवरात्रि पर भोले का जलाभिषेक करने हेतु गंगाजल अब आपको हापुड में ही मिलेगा।हापुड के श्रध्दालुओं को गंगाजल श्री मंशादेवी मंदिर पर उपलब्ध होगा।हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने मंगलवार को एक टैंकर को बृजघाट के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया।यह टैंकर गंगाजल लेकर हापुड पहुंचेगा।विधायक ने मंदिर में पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

