
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जैन धर्म के श्रद्धालु बुधवार को राजस्थान के जहाजपुर भीलवाड़ा क्षेत्र के अतिशय में स्थित स्वस्ति धाम श्री दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। आस्था की लहर में हापुड़ के साथ-साथ मोदीनगर के श्रद्धालु रंगे हुए दिखाई दिए।
मान्यता है कि श्री मुनि सुब्रत नाथ भगवान की यह प्रतिमा भूगर्भ से निकली हुई चमत्कारी प्रतिमा है जिसकी काफी मान्यता है। हापुड़ और मोदीनगर से पहुंचे जैन श्रद्धालुओं ने भगवान को नमन कर प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इसी के साथ शांति धारा की और धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर तरुण जैन, आकाश जैन, हिमांशु जैन, वरुण जैन, अर्चित जैन, दिनेश जैन, अक्षय जैन आदि भक्त पहुंचे जिन्होंने खुद को सौभाग्यशाली माना।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
